For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

दीक्षांत शपथ हर परिस्थिति में दिखाती है रास्ता : सीएस राव

08:46 AM Sep 11, 2024 IST
दीक्षांत शपथ हर परिस्थिति में दिखाती है रास्ता   सीएस राव
घरौंडा में मंगलवार को परेड की सलामी लेते हरियाणा पुलिस अकादमी के निदेशक सीएस राव। -निस
Advertisement

घरौंडा, 10 सितंबर (निस)
दीक्षांत परेड में ली गई शपथ हमें विपरीत परिस्थितियों में रास्ता दिखाती है और प्रशिक्षण हमें इनसे निपटने के लिए दक्षता प्रदान करता है। यह बात हरियाणा पुलिस अकादमी के निदेशक डॉ सीएस राव ने हरियाणा पुलिस अकादमी, मधुबन में दीक्षांत परेड समारोह में व्यक्त किए। उन्होंने मुख्य अतिथि के रूप में बैच संख्या 15 सुनारियां व बैच संख्या 90 के अल्प उपस्थिति की दीक्षांत परेड की सलामी ली। इस दीक्षांत परेड में शामिल 574 सिपाही व 01 उप-निरीक्षक कर्तव्यनिष्ठा की शपथ लेकर जनसेवा को समर्पित हुए। अकादमी की पुलिस महानिरीक्षक डॉ राजश्री सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और इस बैच को दिए गए प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी। मुख्य अतिथि ने दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि दीक्षांत समारोह, किसी भी वर्दीधारी के लिए गौरव का अवसर होता है। इस अवसर पर अकादमी की पुलिस महानिरीक्षक डॉ राजश्री सिंह ने मुख्य अतिथि व सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि आज की दीक्षांत परेड में 574 सिपाही व 01 उप-निरीक्षक शामिल हैं। जिनमें 518 प्रशिक्षणार्थियों का प्रशिक्षण हरियाणा पुलिस अकादमी, मधुबन तथा 57 प्रशिक्षणार्थियों का प्रशिक्षण पीटीसी, सुनारियां में आरंभ हुआ था। इनमें 86 स्नातकोत्तर, 15 व्यावसायिक स्नातकोत्तर, 315 स्नातक, 46 व्यावसायिक स्नातक तथा 113 बारहवीं पास हैं। डॉ राजश्री सिंह ने मुख्य अतिथि को स्मृतिचिन्ह भेंट किया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement