तीन की हत्या में छह साल से फरार सजायाफ्ता पिता-पुत्र गिरफ्तार
रोहतक, 11 मार्च (निस)
जिले के गांव बालंद में जमीन के विवाद में तीन युवकों की गोली मारकर हत्या करने की वारदात में छह साल से फरार चल रहे पांच-पांच हजार रुपये के ईनामी सजायाफ्ता पिता-पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सदर थाना प्रभारी रिषभ सोढ़ी ने बताया कि गांव बालंद निवासी जयभगवान ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि करीब चालीस साल पहले गांव के ही ओमप्रकाश के साथ जमीनी विवाद चल रहा है। वर्ष 2001 में सुरेश, जिले, सतीश, अनूप, महेन्द्र, प्रदीप, अशोक खेत में नहर का पानी देने के लिये गये थे, इसी दौरान रामभज, रामपाल, धीरे, महेन्द्र, बलराम हथियार लेकर वहां पहुंचे। इस बीच रामभज व दूसरे पक्ष पर जान से मारने की नीयत से गोली चलानी शुरू कर दी, जिसमें सुरेश व जिले की मौके पर मौत हो गई, जबकि अस्पताल पहुंचने पर सतीश की मौत हो गई व अन्य घायल हो गये थे। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए रामभज व रामअवतार को गिरफ्तार किया था। वर्ष 2003 में रोहतक की अदालत ने आरोपियों को दोषी ठहराया था। रामभज व रामअवतार ने सजा के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। वहीं वर्ष 2013 में हाईकोर्ट से उन्हें जमानत मिल गई। वर्ष 2019 में हाईकोर्ट द्वारा उनकी अपील को खारिज कर दिया गया। साथ ही आरोपियों को जेल में सरेंडर करना था, लेकिन आरोपी फरार हो गये। आरोपियों के खिलाफ पुन: गिरफ्तारी वारंट जारी किये गये और पुलिस द्वारा पांच-पांच हजार रुपये का ईनाम भी घोषित किया गया। पीओ स्टाफ प्रभारी उपनिरीक्षक आजाद सिंह के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी करते हुये आरोपी रामभज व रामअवतार निवासीगण बालंद को गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनो आरोपियों को अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।