मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

इसराना उपमंडल के गांव नौल्था में सफाई कर्मचारी की आयु को लेकर विवाद

08:42 AM May 13, 2025 IST

पानीपत, 12 मई (हप्र)
पानीपत जिले के इसराना उपमंडल के गांव नौल्था में एक सफाई कर्मचारी की आयु को लेकर विवाद हो गया है। गांव के सरपंच बलराज सिंह ने खंड कार्यालय में शिकायत देकर सफाई कर्मचारी की आयु की जांच करवाने की मांग की गई है।
हालांकि बीडीपीओ कार्यालय के अधिकारियों ने मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया गया है। सरपंच ने बीडीपीओ को दी शिकायत में कहा कि गांव में सफाई कर्मचारी सही तरह से सफाई नहीं करता है और उसकी आयु 60 वर्ष से ज्यादा बताई जा रही है। इसलिये उसकी आयु की जांच करवाई जाये और यदि वह 60 वर्ष से ऊपर की आयु का मिलता है तो उसे तुरंत हटा दिया जाये। सरपंच ने कहा कि सरकार के नियमों के अनुसार 60 साल से अधिक आयु का कोई भी सफाई कर्मचारी कार्य नहीं कर सकता। सरपंच का कहना है कि अगर जांच में कर्मचारी की आयु अधिक पाई जाती है, तो उससे अतिरिक्त लिए गए वेतन की वसूली भी की जा सकती है।
जिला पार्षद रेखा रानी ने भी बीडीपीओ को गांव के इसी सफाई कर्मचारी की शिकायत दी है।

Advertisement

Advertisement