For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

महाराजा शूर सैनी जयंती कार्यक्रम पालाराम सैनी को स्टेज से उतारने पर विवाद

10:53 AM Dec 02, 2024 IST
महाराजा शूर सैनी जयंती कार्यक्रम पालाराम सैनी को स्टेज से उतारने पर विवाद
कैथल में रविवार को आयोजित समारोह में पालाराम सैनी को स्टेज से उतारते पुलिस कर्मी। -हप्र
Advertisement

कैथल, 1 दिसंबर (हप्र)
महाराजा शूर सैनी की राज्य स्तरीय जयंती पर चंदाना गेट में आयोजित कार्यक्रम में समाजसेवी एवं लोकसभा क्षेत्र कुरुक्षेत्र से प्रत्याशी रहे पाला राम सैनी को मंच से नीचे उतारने पर समाज में एक विवाद उपज गया। पालाराम सैनी का कहना था कि वे पिछले कई दिनों से समारोह की तैयारियों की लेकर गांव-गांव जाकर जयंती को न्योता दे रहे थे, लेकिन उन्हीं के समाज के कुछ स्वयंभू ने एक प्लानिंग के तहत उनको नीचा दिखाने का काम किया है। इससे उनकी भावनाएं आहत हुई है। इसके बाद मीडिया से बात करते हुए पालाराम सैनी ने आयोजकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सैनी ने कहा कि सैनी समाज का यह कार्यक्रम था। दो लाख 21 हजार रुपये का चेक उन्होंने इस भव्य आयोजन के लिए दिया है, लेकिन इसके बावजूद उन्हें मंच पर बैठने तक नहीं दिया गया। जब उन्होंने इस बारे में मुख्यमंत्री नायब सैनी को बताया तो सीएम स्वयं उन्हें मंच तक लेकर गए, लेकिन फिर से उन्हें मंच से नीचे उतार दिया गया। कुरुक्षेत्र संसदीय सीट से सांसद का चुनाव लड़ चुके पाला राम सैनी ने आरोप लगाया कि कार्यक्रम के आयोजक सैनी महापंचायत के प्रदेशाध्यक्ष राजेश दहिया, जिलाध्यक्ष रिंकू सैनी, जग्गा सैनी, संदीप सैनी सहित अन्य ने उनका अपमान किया है। जब कार्यक्रम सरकार की तरफ से आयोजित किया गया था तो समाज के लोगों से चंदा क्यों लिया गया।
उधर, इस बारे में सैनी महापंचायत के जिलाध्यक्ष रिंकू सैनी ने कहा पाला राम सैनी ने जो आरोप लगाए हैं वे पूरी तरह से निराधार हैं। पाला राम सैनी ने अब तक 1100 रुपये ही दिए हैं। चेक जो दिया गया है, उसे बैंक में नहीं लगाया है। रही बात मंच की तो उनका नाम लिस्ट में नहीं था, जो व्यवस्था प्रशासन की तरफ से बनाई गई थी, उस अनुसार कार्यक्रम हुआ है। पाला राम को कुछ लोगों ने ऐसा करने के लिए भडक़ाया है। कार्यक्रम में किसी की भी कोई अनदेखी नहीं की गई है। कार्यक्रम को लेकर एकत्रित किए गए पैसे का एक या दो दिन में पूरा हिसाब दिया जाएगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement