डबवाली नगर परिषद के 13 पेड़ों की खुली बोली पर विवाद
डबवाली, 21 जनवरी (निस)
शहर में निर्माणाधीन टाउन पार्क में खड़े 12 पेड़ों व राम बाग के निकट एक कीकर पेड़ की खुली बोली पर सवाल खड़े हो गये हैं। वार्ड-16 के कांग्रेस पार्षद सुमित अनेजा ने उच्चाधिकारियों को इमेल पर शिकायत भेज कर नगर परिषद चेयरमैन व अधिकारियों पर कथित मिलीभगत कर पेड़ों को कम दाम पर बेचने के आरोप लगाये हैं। बता दें कि 20 जनवरी को नगर परिषद कार्यालय में आयोजित खुली बोली में 12 पेड़ 54 हजार रुपए व कीकर का पेड़ सात हजार रुपए में बिका।
पार्षद सुमित अनेजा का कहना है कि पेड़ों की खुली बोली में मात्र 26 हजार रुपये से बोली शुरू कर कथित मिलीभगत से बोली प्रक्रिया को करीब 56 हजार रुपये में निपटा दिया जबकि उक्त पेड़ों की कीमत डेढ़ लाख से भी ज्यादा है। बोली के लिए किसी पार्षद को भी सूचित नहीं किया गया। उन्होंने निष्पक्ष जांच व बोली रद्द करने की मांग की है।
आरोप बेबुनियाद : चेयरमैन
नगर परिषद के चेयरमैन टेक चंद छाबड़ा ने पार्षद सुमित अनेजा को आरोपों के बेबुनियाद व राजनीति से प्रेरित बताते कहा कि पेड़ों को काटने के लिए वन विभाग से बाकायदा अनुमति ली गई। एस्टीमेट के जरिये पेड़ बेचने को विज्ञापन जारी किए गए थे। चेयरमैन ने खुली बोली की एक तस्वीर जारी करते हुए कहा कि उक्त बोली में अधिकारियों के अतिरिक्त कांग्रेस पार्षद सुमित अनेजा भी मौजूद थे व पूरी पारदर्शी प्रक्रिया को देखा था।