मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

स्पेन की महिला विश्व कप विजेता खिलाड़ी के होंठ चूमने पर विवाद

07:09 AM Aug 23, 2023 IST

मैड्रिड, 22 अगस्त (एजेंसी)
स्पेनिश फुटबॉल महासंघ प्रमुख ने महिला विश्वकप के पुरस्कार समारोह के दौरान एक खिलाड़ी के होंठ चूम कर नया विवाद खड़ा कर दिया तथा इसे लैंगिक भेदभाव से जूझ रहे खेल में अनुचित व्यवहार माना जा रहा है। स्पेन की इंगलैंड पर फाइनल में 1-0 से जीत के एक दिन बाद सोमवार को स्पेन की सरकार और खिलाड़ियों की विश्व यूनियन ने लुइस रुबियल्स के व्यवहार की कड़ी निंदा की। स्पेनिश फुटबॉल महासंघ ने हालांकि बाद में एक वीडियो जारी किया जिसमें रुबियल्स माफी मांग रहे हैं। रुबियल्स ने ट्रॉफी और पदक वितरण समारोह के दौरान खिलाड़ी जेनी हर्मोसो के होंठों को चूमा था। इस घटना से जश्न थोड़ा फीका पड़ गया था।
स्पेन के कार्यवाहक खेल मंत्री मिकेल इकेता ने सरकारी प्रसारक आरएनई से कहा,’किसी खिलाड़ी को बधाई देने के लिए उसके होठों को चूमना अस्वीकार्य है।’ खिलाड़ियों की विश्व संस्था ने इस चुंबन को ‘बेहद निराशाजनक और निंदनीय’ करार दिया।

Advertisement

Advertisement