मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

भांग की नियंत्रित खेती साबित होगी मील का पत्थर : राजस्व मंत्री

07:26 AM Sep 07, 2024 IST

शिमला‌, 6 सितंबर (हप्र)
हिमाचल प्रदेश में भांग की खेती की संभावनाओं का पता लगाने के लिए सरकार द्वारा राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी की अध्यक्षता में गठित समिति ने शुक्रवार को विधानसभा में अपनी रिपोर्ट पेश की। राजस्व मंत्री द्वारा इस संदर्भ में एक संकल्प पत्र विधानसभा में प्रस्तुत किया गया। सदन ने चर्चा के बगैर इस संकल्प को स्वीकार किया। रिपोर्ट को‌ सदन में पेश करने से पहले‌ कमेटी ने‌ कई‌ माह तक इसका अध्ययन किया था। इसके लिए समिति ने उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, जम्मू कश्मीर राज्यों का दौर किया और वहां की भांग की खेती के अध्ययन कर अपनी रिपोर्ट तैयार की। इस रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया है कि प्रदेश में गैर मादक उदेश्यों के लिए भांग की नियंत्रित खेती हिमाचल के लिए मील का पत्थर साबित हो सकती है। भांग की खेती की संभावनाओं का पता लगाने के लिए राज्य सरकार ने राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी की अध्यक्षता में एक समीति का गठन किया था। भांग की खेती के लिए कमेटी ने इसके उत्पादन, निर्माण, कब्जा, परिवहन, आयात अंतरराज्य, निर्यात अंतरराज्य, बिक्री, खरीद, खपत या भांग की खेती की अनुमति, नियंत्रण के लिए एनडीपीएस एक्ट में संशोधन करने की सिफारिश की गई है। इसके अलावा कमेटी ने भांग के पौधे की अनुमति देने के लिए कुछ शर्ताें के अधीन एक सामान्य या विशेष आदेश पारित करने की बात कही है। कमेटी ने सिफारिश की है कि कृषि, बागवानी विभाग द्वारा अनुसंधान और विश्वद्यिालय के समन्वय से बीच बैंक विकसित किए जा सकते हैं। आय का कुछ प्रतिशत अनुसंधान और विकास, जागरूकता अभियान और क्षमता निर्माण अभ्यास के लिए रखे जाने की सिफारिश की गई है।
रिपोर्ट पेश करने के बाद‌ सदन से बाहर मीडिया से बात करते हुए राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश की आर्थिकी को सुदृढ़ करने के लिए भांग की खेती मील का पत्थर साबित होगी।

Advertisement

Advertisement