मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

शिक्षा क्षेत्र में प्रिंसिपल साहब सिंह रंगा का योगदान उल्लेखनीय : डीईओ

08:32 AM Feb 01, 2024 IST
समालखा के पीएम श्री राजकीय स्कूल पावटी के प्रिंसिपल साहब सिंह रंगा को सेवानिवृत्त होने पर बधाई देते जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप दहिया। -निस

समालखा, 31 जनवरी (निस)
शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले शिक्षाविद एवं प्रिंसिपल साहब सिंह रंगा ने कहा कि वह समाजसेवा के साथ गरीब व जरूरतमंद बच्चों को शिक्षा प्रदान करने का काम जारी रखेंगे। 32 साल पहले अंग्रेजी के प्राध्यापक के तौर पर भर्ती हुए साहब सिंह रंगा बुधवार को समालखा खंड के इकलौते पीएमश्री राजकीय स्कूल के बतौर प्रिंसिपल सेवानिवृत्त हो रहे हैं। रंगा ने सेवानिवृत्त होने के बाद अपने सम्मान समारोह में अधिकारियों व दोस्तों का आभार जताया।
समालखा खंड के पीएमश्री राजकीय स्कूल पावटी के प्रिंसिपल साहब सिंह रंगा के सम्मान समारोह में बधाई देने पहुंचे जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप दहिया व खंड शिक्षा अधिकारी नीलम कुंडू ने कहा कि साहब सिंह रंगा ने शिक्षा का क्षेत्र हो या समाज सेवा का क्षेत्र हो, अपनी अमिट छाप छोड़ी है। हर क्षेत्र में इन्होंने सफलता व अचीवमेंट हासिल की है। इन्हें जो भी जिम्मेदारी सौंपी गई श्रद्धा और ईमानदारी से निभाया है। इस मौके पर हरियाणा लेक्चरर एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, शिक्षाविद राजेन्द्र रोहिल्ला, भाजपा नेता संजय छौक्कर, इनेलो नेता रणधीर जांगड़ा, रविदास कल्याण सभा के प्रधान रामफल कारकोली, धर्मेन्द्र पावटी सहित सैकड़ों लोगों ने फूलों व नोटों की मालाओं से साहब सिंह रंगा का स्वागत किया गया।

Advertisement

Advertisement