सामाजिक कल्याण में ब्रह्माकुमारीज का योगदान सराहनीय : कृष्ण लाल पंवार
पानीपत, 24 नवंबर (वाप्र)
प्रदेश के खनन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि सामाजिक कल्याण के कार्यों में ब्रह्माकुमारीज का योगदान सराहनीय है। मंत्री गांव थिराना के पास स्थित ब्रह्मकुमारी के ज्ञान मानसरोवर रिट्रीट सेंटर के वार्षिक उत्सव में बोल रहे थे।
कृष्णलाल पंवार ने कहा कि समय–समय पर ब्रह्मा कुमारीज के ज्ञान मानसरोवर रिट्रीट सेंटर में अनेक ऐसे कार्यक्रम होते हैं जो समाज में भिन्न-भिन्न समुदाय और विभिन्न वर्ग के लोगों को जागरुक करते हैं। इस बात को नकारा नहीं जा सकता की सामाजिक कल्याण के कार्यों में ब्रह्मकुमारीज का अहम योगदान है, जो कि अति सराहनीय है।
उन्होंने कहा कि ब्रह्माकुमारी अध्यात्म का एक उच्च संस्थान है। उन्होंने इस संस्थान की प्रशंसा भी की। उन्होंने कैम्पस में बनने वाले मनमोहिनी भवन निर्माण हेतु सहयोग देने के लिए भी कहा। ब्रह्माकुमार भारत भूषण ने अपने वक्तव्य में कहा कि कोई भी कार्य हमेशा परमात्मा की याद से शुरू करना चाहिए क्योंकि ईश्वर की याद में रह किए गए कार्य में सफलता अवश्य मिलती है और कर्म करते भी बीच-बीच में परमात्मा का जरूर आह्वान करें।
रिट्रीट सेंटर में होने वाले किए गए कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि इस वर्ष करीब 12 कार्यक्रम बड़े स्तर पर हुए जिनमें महिला सशक्तिकरण, युवा जागृति एव शिक्षक दिवस पर बहुत बड़े स्तर पर कार्यक्रम किया। कार्यक्रम में जिले भर से सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों से सैकड़ो शिक्षकगण पधारे।
कार्यक्रम में अखिल भारतीय सैनी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामभज सैनी, वरिष्ठ अधिवक्ता एवं करण सिंह अहलावत ब्रह्मा कुमारीज ज्ञान मानसरोवर निदेशक बीके भारत भूषण, बीके सुनीता व बीके बिंदु उपस्थित रहे।