ठेकेदारों का प्रदर्शन, 6 साल से बकाया बिल का भुगतान नहीं
07:53 AM Jul 01, 2025 IST
हांसी, 30 जून (निस)
पब्लिक हेल्थ विभाग में कार्यरत ठेकेदारों ने सोमवार को विभागीय कार्यालय में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। ठेकेदारों ने आरोप लगाया कि हर घर नल योजना और अन्य परियोजनाओं के तहत किए गए कार्यों की भुगतान राशि लंबे समय से बकाया है, लेकिन विभाग के अधिकारी भुगतान करने में लगातार टालमटोल कर रहे हैं। ठेकेदार यूनियन के प्रधान नवदीप सिंह ने बताया कि विधायक विनोद भ्याना से भी पेमेंट दिलवाने के लिए आग्रह किया गया है। विधायक ने उच्च अधिकारियों के पास कई बार फोन किया मगर अधिकारियों ने कोई अहमियत नहीं दी। ठेकेदारों ने ऐलान किया है कि जब तक उनकी भुगतान राशि नहीं मिलती, तब तक वे किसी भी निर्माण या सप्लाई कार्य को आगे नहीं बढ़ाएंगे। इसके चलते शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल संबंधित कार्यों पर असर पड़ने की आशंका बन गई है।
Advertisement
Advertisement