मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ठेकेदार ने बेचा जगमग योजना का सामान, केस दर्ज

07:59 AM Jan 16, 2025 IST

चरखी दादरी, 15 जनवरी (हप्र)
गांव निमली में जगमग योजना के तहत लगाए जाने वाला बिजली का सामान ठेकेदार द्वारा कथित तौर पर बेचने का मामला सामने आया है। संबंधित कंपनी ने ठेकेदार के खिलाफ दादरी एसपी को इसकी शिकायत दी जिसके आधार पर सदर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
वहीं ठेकेदार ने आरोपों को निराधार बताया और कहा कि उसे लेबर की दिहाड़ी नहीं दी गई व धमकी देकर काम बंद करवाया गया था।
प्रकाश एंड कंपनी दिल्ली के मैनेजर अनिल शर्मा ने एसपी को दी शिकायत में बताया था कि उनकी कंपनी ने दादरी जिले में जगमग योजना के तहत काम लिया हुआ था। इसके लिए उनकी कंपनी ने यूपी निवासी ठेकेदार को काम दिया था जो खुद की लेबर रखता था। कंपनी के स्टोर से निमली गांव के लिए जो सामान उसे काम करने के लिए दिया गया था वो साइट पर न लगाकर दूसरी जगह बेच दिया गया। बेचे गए सामान की कीमत करीब 6 लाख रुपये है। सदर थाना पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया है। इमलोटा पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई संदीप कुमार ने बताया कि यह मामला 2023 का है। कंपनी मैनेजर ने ठेकेदार के खिलाफ शिकायत दी थी जिसके बाद जांच की गई है। पुलिस ने अब केस दर्ज किया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है।
वहीं यूपी निवासी ठेकेदार हुकुम सिंह ने कहा कि उस पर लगाए गए आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद है। उसके कंपनी की ओर करीब एस से सवा लाख रुपये आज भी बकाया हैं।

Advertisement

Advertisement