मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

ठेकेदार रिश्वत लेते पकड़ा गया

07:27 AM Aug 07, 2024 IST

बठिंडा, 6 अगस्त (निस)
पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने राज्य में भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम के दौरान आज मौड़, जिला बठिंडा में पीएसपीसीएल कार्यालय के एक निजी ठेकेदार अमृत पाल उर्फ कद्दू को पीएसपीसीएल ग्रिड मौड़ से 20,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा है। ब्यूरो के सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि उक्त आरोपी को बठिंडा जिले के गांव कुत्तीवाल खुर्द की निवासी निक्की कौर द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो से संपर्क करके आरोप लगाया कि उक्त आरोपी ने उसकी उपजाऊ जमीन का ट्यूबवेल कनेक्शन दिलाने के बदले 80,000 रुपये रिश्वत की मांग की थी। शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद, विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया और आरोपी ठेकेदार को 20,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया।

Advertisement

Advertisement