मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों ने सौंपा ज्ञापन

06:41 AM Dec 29, 2024 IST

कुरुक्षेत्र (हप्र)

Advertisement

हरियाणा यूनिवर्सिटीज कॉन्ट्रेक्चुअल टीचर्स एसोसिएशन (हुक्टा) की कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय इकाई के अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों ने डॉ. बनवारी लाल महामंत्री हरियाणा सरकार को कुरुक्षेत्र में विश्वविद्यालयों के अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों को नियमित होने तक जॉब सिक्योरिटी करने का ज्ञापन सौंपा है। डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि शीतकालीन विधानसभा सत्र में मुख्यमंत्री ने कहा है कि सभी यूनिवर्सिटी के अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों का कॉलेज के एक्सटेंशन लेक्चरर की तरह सेवा सुरक्षा नियमानुसार करेंगे और नए वर्ष 2025 में नायाब तोहफा देंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि रोजगार सुरक्षित होने तक किसी भी अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसर का रोजगार नहीं जाने देंगे। हुक्टा की कुवि इकाई की ओर मुख्यमंत्री के ओएसडी कैलाश सैनी का और भाजपा सरकार का आभार व्यक्त किया गया कि उन्होंने विधानसभा के शीतकालीन सत्र में विश्वविद्यालयों के अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों से भी यह रोजगार सेवा गारंटी प्रदान करने का वादा किया।

Advertisement
Advertisement