अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों ने भाजपा जिलाध्यक्ष को सौंपा जॉब सिक्योरिटी के लिए ज्ञापन
कुरुक्षेत्र, 31 दिसंबर (हप्र)
हरियाणा यूनिवर्सिटीज कॉन्ट्रैक्टचुअल टीचर्स एसोसिएशन (हुकटा) की कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की इकाई के अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों ने भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील राणा कुरुक्षेत्र को विश्वविद्यालयों के अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों को नियमित होने तक जॉब सिक्योरिटी करने का ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष ने कहा कि शीतकालीन विधानसभा सत्र में मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि सभी यूनिवर्सिटी के अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों का कॉलेज के एक्सटेंशन लेक्चरर की तरह सेवा सुरक्षा नियमानुसार करेंगे और नये वर्ष 2025 में नायाब तोहफा देंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि रोजगार सुरक्षित होने तक किसी भी अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसर का रोजगार नहीं जाने देंगे। हुकटा इकाई की ओर भाजपा जिलाध्यक्ष और सरकार का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने विधानसभा के शीतकालीन सत्र में विश्वविद्यालयों के अनुबंधित असिस्टेंट प्रोफेसरों से भी यह रोजगार सेवा गारंटी प्रदान करने का वादा किया और अब मीडिया के माध्यम से सहायक प्राध्यापकों को प्रदेश की नॉन-स्टॉप सरकार की नववर्ष पर नायाब सौगात अनुबंधित सहायक प्राध्यापकों की नौकरी कॉलेज के एक्सटेंशन लेक्चरर की तरह सेवा सुरक्षा देने के लिए कहा। इस अवसर पर हुकटा के प्रतिनिधि मंडल में कुवि इकाई के सदस्य डा. अंग्रेज, डॉ. शीतल गाबा, डा. ईशा रानी, डा. स्नेहलता आदि साथी मौजूद रहे।