ठेका कर्मियों ने किया सीएम के खिलाफ प्रदर्शन
गुरतेज प्यासा/निस
संगरूर, 10 जून
ठेका कर्मचारी संघर्ष मोर्चा (पंजाब) के बैनर तले विभिन्न सरकारी विभागों के आउटसोर्स एवं भर्ती संविदा कर्मचारियों ने आज मुख्यमंत्री भगवंत मान के मानसा आगमन पर विरोध प्रदर्शन किया। कर्मचारी यहां कैबिनेट बैठक के मौके पर डीसी परिसर पहुंचे और पहले मुख्यमंत्री से मिलने का अनुरोध किया, लेकिन पुलिस ने पहले लाठीचार्ज कर उन्हें खदेड़ दिया लेकिन वे फिर इकट्ठा होकर नारेबाजी करने लगे तो फिर पुलिस ने उठाया और हिरासत में लेकर डीसी परिसर स्थित सिटी-2 थाने में बंद कर दिया। संविदा कर्मचारियों ने पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। मोर्चे के प्रांतीय नेताओं जगरूप सिंह लेहरा, गुरविंदर सिंह पन्नू, राजेश कुमार मौर, सतनाम सिंह खैला, जगसीर सिंह भंगू और राजेश कुमार मानसा ने कहा कि पंजाब की आप सरकार भी आउटसोर्स और अनुबंध कर्मचारियों के साथ पिछली सरकारों की तरह अन्याय कर रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने अपने 15 महीने साल के कार्यकाल में आउटसोर्स, भर्ती, ठेकेदारों, कंपनियों और सोसायटियों के माध्यम से काम करने वाले संविदा कर्मचारियों को नियमित करने के संबंध में कोई भी नीति बनाई है।
सिद्धू मूसेवाला के पिता को नहीं मिलने दिया सीएम से
दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह आज यहां मुख्यमंत्री भगवंत मान से मिलने कैबिनेट बैठक के स्थल बचत भवन पहुंचे लेकिन वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक लिया। एसएसपी मानसा डॉ. नानक सिंह बलकौर सिंह को वहां से वापस ले आए और अपने कार्यालय में उनसे बात की।