मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

रोजगार सुरक्षा गारंटी सहित अन्य मांगों को लेकर बिफरे ठेका स्वास्थ्य कर्मचारी

08:13 AM Oct 17, 2023 IST
भिवानी में अस्पताल प्रांगण के बाहर नारेबाजी करते ठेका कर्मी। -हप्र

भिवानी,16 अक्तूबर (हप्र)
सोमवार को स्वास्थ्य ठेका कर्मचारी यूनियन संबंधित सर्व कर्मचारी संघ के बैनर तले हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत लगे स्वास्थ्य कर्मचारियों ने स्थानीय चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल के प्रांगण में धरना दिया तथा सरकार की कर्मचारी विरोधी नीति के खिलाफ रोष जताया। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मचारियों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रघुबीर शांडिल्य के माध्यम से मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री के नाम रोजगार सुरक्षा की गारंटी सहित अन्य मांगों का मांगपत्र सौंपा। इस दौरान जिला भर के सभी पीएचसी, सीएचसी व एसडीएच के कर्मचारियों ने अपने-अपने संस्थान मुखिया के माध्यम से मांगपत्र सौंपा।
कर्मचारियों को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य ठेका कर्मचारी यूनियन के जिला प्रधान दीपक तंवर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग में ठेके पर लगे कर्मचारियों के प्रति बेरूखी अपनाए हुए है, जिसका खामियाजा इन कर्मचारियों को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत लगे स्वास्थ्य कर्मचारियों का कांट्रेक्ट एक वर्ष का होता था, लेकिन अब वही दो-दा माह का रह गया है। जिस कारण भी उन्हे खासी परेशानियां उठानी पड़ रही है। यही नहीं पिछले तीन वर्षो के दौरान इन कर्मचारियों के वेतन में मात्र 792 रूपये की बढ़ोत्तरी हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार स्वास्थ्य कर्मचारियों का मजाक बनाने में जुटी है, जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जिला प्रधान ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मचारियों ने छंटनीग्रस्त कर्मचारियों को बहाल किए जाने, वेलफेयर फंड दिए जाने, न्यूनतम वेतन 30 हजार रूपये दिए जाने, सीएल या मैडिकल छुट्टी महीने में केवल एक की बजाए अनिवार्यता के आधार पर दी जाए, त्रुटियां दूर कर ईएसआई कार्ड बनाए जाने, मासिक वेतन 7 तारीख तक अवश्य दिए जाने, सर्विस बुक एनएचएम के तर्ज पर खोली जाने, ड्यूटी के दौरान मृत्यु पर होने कर्मचारी के परिजन को पक्की नौकरी व 50 लाख रूपये मुआवजा दिए जाने, वर्दी, जूते व औजारों का भत्ता दिए जाने, पद अनुसार कार्य सौंपे जाने, इलेक्ट्रीशियन और प्लंबर की पोस्ट के कर्मचारियों का वेतन-2 पे रखे जाने, शिकायत सैल सीसीआर के डी ग्रेड किए गए पद को अपग्रेड करने, पुरानी पोस्ट पोर्टल पर दर्ज किए जाने, डेट ऑफ ज्वाईनिंग एक्सपीरियंस के आधार पर वेतन बढ़ोत्तरी करने, प्रदेशस में कैटेगरी वाईस को खत्म कर सभी जिलों को समान वेतन दिए जाने, हर वर्ष महंगाई भत्ता दिए जाने की मांग को लेकर उन्होंने मांग पत्र सौंपा है। इस दौरान उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही उनकी मांगें पूरी नहीं हुई तो वे कामकाज छोड़कर बड़ा संघर्ष करने पर मजबूर होगी।
इस अवसर पर मा. सुखदर्शन सरोहा, लोकेश, सुशील, सूरजभान जटासरा, अनुप कोंटिया, शमशेर, ओमप्रकाश शेखावत, सतबीर स्वामी, दीपक, कर्मबीर, प्रवीण बड़ेसरा, अजय केहरपुरा, नवीन सुपरवाईजर, राजकुमार, कृष्ण बराड़, मनोज, दर्शना, रीना, निशा, रानी सहित अनेक कर्मचारी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement