‘बी’ सड़कों की भी मैकेनिकल सफाई का दिया ठेका
मोहाली, 9 दिसंबर (निस)
मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू ने मोहाली के लोगों और खासकर ‘बी’ रोड पर रहने वाले निवासियों से अपील की है कि वे रात के समय सड़कों पर अपने वाहन पार्क न करें क्योंकि सड़कों की यांत्रिक सफाई रात में भी शुरू हो जाती है। मेयर जीती सिद्धू ने कहा कि यह पहली बार है कि मोहाली शहर में ‘ए’ सड़कों के साथ-साथ ‘बी’ सड़कों की भी मैकेनिकल सफाई के लिए ठेका दिया गया है। उन्होंने कहा कि यह ठेका वॉल-टू-वॉल सफाई का है, जिसके तहत फुटपाथों की भी सफाई की जानी है।
उन्होंने कहा कि मैकेनिकल सफाई रात में ही की जाती है और इसका फायदा तभी हो सकता है जब गाड़ियां सड़कों और फुटपाथों पर पार्क न की जाएं ।
मेयर ने कहा कि निगम यह भी प्रयास कर रहा है कि जहां रात के समय सड़कों की सफाई संभव नहीं है, वहां सुबह के समय मैकेनिकल सफाई की जाए, क्योंकि सुबह लोग अपने वाहन लेकर काम पर निकल जाते हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने विभिन्न वार्डों के पार्षदों से भी कहा है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में ‘बी’ सड़कों को वाहन मुक्त रखने के लिए लोगों को जागरूक करें। मेयर जीती सिद्धू ने बताया कि ‘बी’ सड़कों की मैकेनिकल सफाई को लेकर मोहाली को चार जोन में बांटा गया है और ‘बी’ सड़कों पर एक दिन में दो जोन में मैकेनिकल सफाई की जाएगी।