लंदन में ‘महाभारत’ का समकालीन नाट्य मंचन शुरू
लंदन, 1 अक्तूबर (एजेंसी)
लंदन में रविवार को ‘महाभारत’ का समकालीन नाट्य मंचन शुरू किया गया। इसमें कई भारतीय संगीत और नृत्य कला प्रदर्शित की जाएगी तथा इसके पात्रों में दुनियाभर के कलाकार शामिल हैं। ब्रिटेन में इस संगीत नाटक का मंचन बार्बिकन थिएटर में अगले सप्ताहांत तक चलेगा। इससे पहले कनाडा में टोरंटो के ‘वाइ नॉट थिएटर' और भारतीय मूल के सह-निर्माता मिरियम फर्नांडीज और रवि जैन द्वारा इसका वर्ल्ड प्रीमियर किया गया, जिसे आलोचकों ने काफी सराहा। यह नाटक कर्म और धर्म पर आधारित है। कर्म में प्रतिद्वंद्वी पांडव और कौरव वंश की मूल कहानी है और धर्म युद्ध को दर्शाया गया है, जो पृथ्वी को नष्ट कर देता है। ‘वाइ नॉट थिएटर’ के सह-कलात्मक निदेशक फर्नांडीज ने कहा, ‘कहानी की शुरुआत भीष्म प्रतिज्ञा से करते हैं और युधिष्ठिर की स्वर्ग यात्रा तक युद्ध के विभिन्न चरणों से गुजरते हैं।’