मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

इंदिरा कॉलोनी में तीन दिन से हो रही दूषित पेयजल की सप्लाई, लोग परेशान

07:43 AM Jun 02, 2025 IST
कलायत में रविवार को जन स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ रोष प्रकट करते इंदिरा कॉलोनी के लोग। -निस

कलायत 1 जून (निस)
कलायत के वार्ड-12 व 13 स्थित इंदिरा कॉलोनी में पिछले 3 दिन से दूषित पेयजल सप्लाई हो रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि दूषित पानी के कारण बस्ती में कई तरह की बीमारियां फैल गई हैं। रविवार को स्थानीय लोगों ने जन स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया।
स्थानीय निवासी मदन, श्रीराम, जोगिंदर, सुनील, प्रवीण, रेणु, मीना, किरण, पिंकी, बिमला, रामरती व आरती ने बताया कि बस्ती में पिछले कई दिनों से दूषित पानी सप्लाई हो रहा है। समस्या करीब एक वर्ष से बनी हुई है। कई बार तो दो-दो दिन बाद पानी आता है। पानी इतना दूषित होता है कि उसे बदबू आती है। उन्हें करीब 2 किलोमीटर दूर नहर किनारे नलकूप से पानी भरकर लाना पड़ता है। उन्होंने बताया कि दूषित पानी के कारण उन्हें बस्ती में एलर्जी और डी-हाईड्रेशन और टाइफाइड जैसी गंभीर बीमारी फैली हुई हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर बुधवार तक समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वह एसडीएम कार्यालय में धरना देकर मटका फोड़ प्रदर्शन करेंगे। जन स्वास्थ्य विभाग से जेई रवि पूनिया ने बताया कि सूचना मिलते ही कर्मचारी मौके पर पहुंच गए थे। सुबह दूषित पानी किस कारण आया है उसकी कर्मचारियों द्वारा जांच की जा रही है। बस्ती के कुछ लोग दूसरी लाइन से कनेक्शन लेना चाहते हैं, जो अभी संभव नहीं है।

Advertisement

Advertisement