प्राथमिक शिक्षा को मनोरंजक बनाएगा संपर्क एफएलएन टीवी
11:48 AM Aug 05, 2022 IST
चंडीगढ़, 4 अगस्त (ट्रिन्यू)
Advertisement
स्कूली शिक्षा को डिजिटल बनाने की दिशा में शिक्षा विभाग की ओर से एक और कदम उठाया गया है। इस बार प्राथमिक शिक्षा पर फोकस करते हुए सरकार और शिक्षा विभाग की ओर से सभी प्राइमरी स्कूलों में संपर्क एफएलएन टीवी बॉक्स स्कूलों में भेजे जा रहे हैं। इसके सफल संचालन के लिए सभी प्राइमरी शिक्षकों और मुख्याध्यापकों को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। संपर्क फाउंडेशन के साथ मिलकर विभाग की ओर से अब तक करीब 31 हजार शिक्षक और 3400 मुख्याध्यापकों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। प्राथमिक शिक्षा के निदेशक डॉ़ अशंज सिंह के मुताबिक, एफएलएन टीवी बॉक्स छात्रों को दिलचस्प तरीके से पढ़ा पाएगा।
Advertisement
Advertisement