शाम के बाद एटीएम बंद होने से उपभोक्ता परेशान
तरावड़ी, 10 सितंबर (निस)
तरावड़ी के यूनियन बैक का एटीएम शाम पांच बजे के बाद बंद रहने से उपभोक्ताओ को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उपभोक्ताओं को जहां दूसरे बैंक का एटीएम प्रयोग करने पर अतिरिक्त खर्च भुगतना पड़ रहा है। तरावड़ी निवासी मनीष गुप्ता, भूवन जांगड़ा, वैशाली, सुखबीर सिंह, राजकुमार खुराना व सतीश कुमार का कहना है कि वह यूनियन बैंक के उपभोक्ता हैं। तरावड़ी में यूनियन बैंक का एटीएम बैंक बाहर लगा हुआ है। वह बैंक की छूटी के साथ ही बंद हो जाता है और सुबह बैंक खुलने के साथ ही खुलता है। बैंक का एटीएम बंद होने के कारण उन्हें मजबूरन दूसरे बैंक का एटीएम प्रयोग करना पड़ता है जो कि काफी मंहगा पड़ता है। उन्होंने बैंक अधिकारियों से रात के समय एटीएम खोलने की सुविधा देने की मांग की। इस बारे में यूनियन बैक के शाखा प्रबंधक अंकित त्यागी का कहना है कि उनके पास रात के लिए गार्ड की सुविधा नहीं है इसलिए रात के समय एटीएम को खुला नही छोड़ सकते।