For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

निर्माण श्रमिक 3 सितंबर को उपायुक्त कार्यालय पर देंगे धरना

10:09 AM Aug 27, 2024 IST
निर्माण श्रमिक 3 सितंबर को उपायुक्त कार्यालय पर देंगे धरना
हिसार में सोमवार को भवन निर्माण श्रमिक संघ की बैठक में उपस्थित पदाधिकारी।-हप्र
Advertisement

हिसार, 26 अगस्त (हप्र)
संघ के हिसार मंडल की बैठक में लिया निर्णय एटक से संबंधित भवन निर्माण श्रमिक संघ हिसार मंडल हरियाणा की मीटिंग राज्य प्रधान विक्रम सिंह की अध्यक्षता में हुई। मीटिंग का संचालन राज्य महासचिव विनोद दड़ौली ने किया। मीटिंग में सभी जिला कमेटी व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शामिल हुए। मीटिंग में निर्माण मजदूरों की मांगों को लेकर 3 सितंबर को उपायुक्त पर किए जाने वाले धरना प्रदर्शन की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। मीटिंग को संबोधित करते हुए संघ नेताओं ने कहा कि निर्माण मजदूरों की लंबित मांगों के समाधान को लेकर संगठन लगातार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार मजदूरों की कोई सुध नहीं ले रही है और मजदूरों को कोई भी सुविधा समय पर नहीं मिल रही है। उन्होंने कहा कि सरकार मजदूरों के कल्याण को लेकर बड़े-बड़े दावे कर उनके साथ भद्दा मजाक कर रही है। भाजपा सरकार पिछले साढ़े नौ वर्षों से श्रमिक कल्याण बोर्ड के पैसों पर कुंडली मारकर बैठी हुई है। मीटिंग में एटक के राज्य उपाध्यक्ष एमएल सहगल, दिलबाग सिंह, बलजीत सिंह, धर्मवीर सिंह, सुनील कुमार, सतीश नहाड़, पवन कुमार, सुमेर सिंह, वेद प्रकाश, वजीर, मान सिंह, पवन कुमार सुलीखेड़ा आदि भी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement