मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

आलमपुर-संडवा सड़क का निर्माण कार्य रुका, लोग परेशान

01:07 PM Aug 31, 2021 IST

भिवानी, 30 अगस्त (हप्र)

Advertisement

आलमपुर-संडवा सडक़ मार्ग का निर्माण काफी समय से अधूरा पड़ा होने के कारण लोगों का काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आलमपुर गांव की तरफ से तीन किलोमीटर तो बन चुका है, लेकिन संडवा में चकबंदी नहीं होने के कारण निर्माण कार्य रुका हुआ है।

गांव के विभिन्न राजस्व कार्यों में बाधाएं आने के साथ-साथ विकास कार्य भी बाधित हैं। आलमपुर से शुरू होकर सडक़ का निर्माण संडवा गांव की सीमा पर रुका पड़ा है। सडक़ का निर्माण पूरा होने से ग्रामीणों को आवाजाही की काफी सुविधा होगी। आलमपुर तक सडक़ का निर्माण पूरा होने से संडवा से उपमंडल मुख्यालय तोशाम की दूरी भी कम हो जाती है और आलमपुर, निगाना, दुल्हेड़ी, ढाणीमाहू होते हुए भिवानी के लिए जुड़ता है। नायब तहसीलदार रवि कुमार ने बताया कि संडवा गांव में पंचायती जमीन पर मकान बने हुए हैं। चकबंदी के साथ ही पंचायती जमीन पर बने मकानों की जमीन सबंधित व्यक्ति के खेतों से डेढ़ गुणा काटी जानी है। ग्राम पंचायत ने इसका प्रस्ताव उच्चाधिकारियों को भेज रखा है। मार्केटिंग बोर्ड के कार्यकारी अभियंता अजय राठी ने बताया कि संडवा गांव में चकबन्दी नहीं हो रही है। जिसके कारण सडक़ का निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है।

Advertisement

वहीं छपार जोगियान से डाडम व निगाना से धारण संपर्क मार्ग के निमार्ण कार्य का टेंडर जारी कर दिए हैं।

Advertisement
Tags :
आलमपुर-संडवाकार्यनिर्माणपरेशान