For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

लडरावण गांव में 11 लाख से बनने वाली गली के निर्माण कार्य शुरू

07:53 AM Jul 10, 2024 IST
लडरावण गांव में 11 लाख से बनने वाली गली के निर्माण कार्य शुरू
Advertisement

बहादुरगढ़, 9 जुलाई (निस)
कांग्रेस विधायक राजेंद्र सिंह जून ने हलके के गांव लड़रावण में नारियल फोड़कर गली निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। विधायक आदर्श विकास योजना के अंतर्गत लडरावण गांव में बलबीर के मकान से लेकर ज्योति स्कूल तक 11 लाख रुपए की लागत से गली का निर्माण होगा। गली निर्माण कार्य का शुभारंभ करने पहुंचे विधायक राजेंद्र सिंह जून का ग्राम सरपंच, ग्राम वासियों तथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया। विधायक राजेंद्र सिंह जून ने नारियल फोड़कर गली निर्माण कार्य का शुभारंभ करते हुए संबंधित ठेकेदार को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि गली के निर्माण कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। पूरी गुणवत्ता के साथ इस गली का निर्माण कार्य किया जाए ताकि ग्राम वासियों को इस गली से आवागमन की लंबे समय तक सुविधा मिलती रहे।
इस अवसर पर ग्राम सरपंच , ग्राम वासियों व मौजूद कार्यकर्ताओं ने विधायक राजेंद्र सिंह जून को गांव की मौजूदा समस्याओं से भी अवगत कराया। विधायक राजेंद्र सिंह जून ने सभी समस्याएं सुनने के उपरांत ग्राम सरपंच, ग्रामवासियों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कहा कि अक्टूबर में हरियाणा विधानसभा के चुनाव होने हैं और विधानसभा चुनाव में जनता जनार्दन के आशीर्वाद से कांग्रेस पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी।
‘तीसरी बार सीएम बनेंगे हुड्डा’
कांग्रेस की सरकार बनने पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा हरियाणा के तीसरी बार मुख्यमंत्री बनेंगे। विधायक राजेंद्र सिंह जून ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा के मुख्यमंत्री बनते ही हलके के सभी गांवों व शहरी क्षेत्र की समस्याओं का समाधान किया जाएगा और पूरे बहादुरगढ़ हलके का पहले की तरह तेज गति से विकास कराया जाएगा।
इस अवसर पर ग्राम सरपंच मनीष,पूर्व सरपंच पूर्ण,पूर्व सरपंच पवन,वजीर, हरिकेश छिक्कारा, मनोज डाबला, मुकेश डाबला,भगतजी,जितेंद्र छिल्लर सहित ग्राम वासी मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×