मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

नये बस स्टैंड के सामने रास्ता बनना शुरू, विधायक ने किया निरीक्षण

08:27 AM Aug 11, 2024 IST
करनाल में शनिवार को विधायक हरविंद्र कल्याण रास्ते का निरीक्षण करते हुए। -हप्र

करनाल, 10 अगस्त (हप्र)
नये बस स्टैंड के सामने बसों के आवागमन के लिए स्थाई रास्ता बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। विधायक हरविंद्र कल्याण ने शनिवार को अधिकारियो के साथ निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिए। विधायक कल्याण ने कहा कि हरियाणा रोडवेज की बसों के लिए अलग से रास्ता बनने से लोगों को सुविधा मिलेगी साथ ही दुर्घटनाओं से भी राहत मिलेगी।
विधायक कल्याण ने बताया कि नये बस स्टैंड के सामने बसों के आवागमन के लिए कोई स्थाई रास्ता नहीं था। बसों को अस्थाई रास्ते से निकाल कर बस स्टैंड के अंदर बस चालक बसों को ले जाते थे। इससे बस चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। कई बार दुर्घटना हो जाती थी। इसे लेकर विधायक हरविंद्र कल्याण ने बसों के लिए अलग से रास्ता बनाने की प्रपोजल तैयार की थी। बसों के लिए अलग से रास्ता बनाने के लिए मंजूरी मिल गई है। इसे लेकर विधायक हरविंद्र कल्याण शनिवार को नगरपालिका के चेयरमैन हैप्पी लक गुप्ता सहित विभिन्न विभाग के अधिकारियों के साथ पहुंचे। विधायक हरविंद्र कल्याण ने कहा कि बसों के नये बस स्टैंड के अंदर बसों के आवागमन के लिए सीधा रास्ता न होने से दिक्कत आ रही थी। साथ ही मंडी में सीजन के समय में सर्विस लेन पर काम की स्तिथि बन जाती थीं। एनएचईआई विभाग की और से एनओसी मिल गई है। लगभग एक माह में कार्य पूरा हो जाएगा। बसों ने लिए अलग से रास्ता बनने से दुर्घटनाओ से राहत मिलेगी और साथ जाम से निजात मिलेगी।

Advertisement

Advertisement