For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

3 महीने में शुरू होगा नूंह-अलवर हाईवे का निर्माण, खर्च होंगे 847 करोड़ : इंद्रजीत सिंह

10:25 AM Jan 07, 2024 IST
3 महीने में शुरू होगा नूंह अलवर हाईवे का निर्माण  खर्च होंगे 847 करोड़   इंद्रजीत सिंह
नूंह के बडकली चौक पर शनिवार को आयोजित सद्भावना रैली में पहुंचे केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत का स्वागत करते आयोजक।- हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 6 जनवरी (हप्र)
नूंह-अलवर राजमार्ग को फोरलेन करने कार्य तीन महीने में शुरू हो जाएगा। जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए भादस व मालब में बाईपास बनाए जाएंगे। इसके लिए सड़क व परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने 10 जनवरी को बैठक रखी है। इस हाइवे पर 847 करोड़ रुपए का बजट खर्च होगा।
ये विचार केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने नगीना में आयोजित सद्भावना समारोह में शनिवार को व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि अगली पंचवर्षीय योजना में मेवात के लोगों को रेल की सौगात भी मिल जाएगी। इसके लिए अलग से केंद्र सरकार ने बैंक खाता खोता है जिसमें लगातार बजट जमा हो रहा है। नगीना होडल रोड को फोरलेन करने की डीपीआर तैयार कराई जा चुकी है जो 389 करोड़ रुपए से बनेगा। दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर मरोडा में कट के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से बातचीत कर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
इससे पहले गुरुग्राम सांसद एवं केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह के समक्ष मंच से बोलते हुए पूर्व विधायक नसीम अहमद, जाहिद हुसैन चेयरमैन, जिला प्रमुख जान मोहम्मद, पूर्व चेयरमैन खुर्शीद राजाका, ताहिरा अजमत, फजरूद्दीन बेसर, पूर्व प्रत्याशी आलम मुंडल, चेयरमैन मनीष जैन समेत सभी वक्ताओं ने मरोड़ा कट व नूंह अलवर हाईवे फोरलेन करने का मुद्दा प्रमुखता से रखा। इस दौरान जिले की दो दर्जन मांगों का ज्ञापन ब्लॉक समिति की पूर्व अध्यक्ष द्वारा सौंपा गया।
सर्दी के मौसम में करीब एक हजार बाइकों के काफिले को देखते हुए राव साहब ने खुली जीप से बाहर निकाल कर भादस से नगीना रोड शो में भाग लिया और हजारों युवाओं का आभार प्रकट किया।
राव ने कहा मेवात मेरा घर है और आखिरी सांस तक इसके लिए लड़ता रहूंगा। जो मांग पत्र मिला है उसे पर तुरंत प्रभाव से कार्रवाई होगी। मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष नरेंद्र पटेल, पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेंद्र देशवाल, बोर्ड के पूर्व सदस्य सुरेंद्र पिंटू, जाहिद हुसैन, औरंगजेब बीसरू, भाजपा नेता एजाज अहमद, चौधरी सौराब लंबरदार घागस, अंजू बाला, अर्जुनदेव चावला, सरपंच फजरुद्दीन बेसर, युवा नेता आशीष गोयल, जिला महामंत्री शिवकुमार आर्य, मास्टर गंगादान डागर, रमेश मानुवास आदि हजारों गणमान्य मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement