मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

जाबल बाग-त्रिलोकपुर वाया कंडईवाला, खरकों सड़क का निर्माण शुरू

07:31 AM Jun 11, 2025 IST

नाहन, 10 जून (निस)
विधानसभा क्षेत्र नाहन के अतंर्गत जाबल का बाग-त्रिलोकपुर वाया कंडईवाला, खरकों सड़क का मंगलवार को नाहन के विधायक अजय सोलंकी ने विधिवत भूमि पूजन कर कार्य का शुभारंभ किया। 12.2 किलोमीटर लंबी इस सड़क पर 8.19 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी। इस मौके पर विधायक अजय सोलंकी ने कहा कि ये नई सड़क क्षेत्र के लोगों के लिए सुगम और शॉर्टकट आवागमन साबित होगी। उन्होंने कहा कि ये सिर्फ एक सड़क नहीं, बल्कि क्षेत्र की तरक्की की नई राह है। लंबे समय से इस सड़क के निर्माण की मांग चली आ रही थी। इस सड़क को विधायक प्राथमिकता में डाला गया था। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने इस सड़क के निर्माण के लिए बजट का प्रावधान किया।

Advertisement

Advertisement