एचएमटी एप्पल मंडी के निर्माण से जनता के 422 करोड़ रुपए हुए बर्बाद : बंसल
पिंजौर, 20 नवंबर (निस)
शिवालिक विकास मंच प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट विजय बंसल ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण जनता के 422 करोड़ रुपए से अधिक एचएमटी एप्पल मंडी के निर्माण पर बर्बाद कर दिए लेकिन लोगों को इसका कोई लाभ नहीं मिला । मंडी में केवल 2 महीने के लिए सेब के व्यापारी आए और चले गए। उसमें भी यहां के लोगों को पल्लेदारी तक का काम नहीं मिला। उन्होंने कहा कि अरबों रुपए लगाने के बाद भी एचएमटी एप्पल मंडी अब लगभग सुनसान पड़ी है यह सफेद हाथी बनकर रह गई है। बंसल ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने चुनाव पूर्व कहा था कि एप्पल मंडी आरंभ होने के बाद क्षेत्र के 10 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा लेकिन यहां पर किसी व्यक्ति को कोई रोजगार नहीं मिला । भाजपा का यह दावा भी झूठा निकला। विजय बंसल ने बताया कि तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने नवंबर 2018 में एचएमटी की खाली पड़ी जमीन पर एप्पल मंडी बनाने की घोषणा की थी जिसके बाद एचएसआईआईडीसी ने एचएमटी की 78 एकड़ जमीन अधिग्रहण कर मार्केटिंग बोर्ड को मंडी निर्माण के लिए 250 रुपए करोड रुपए में दी।
बोर्ड अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार मार्केटिंग बोर्ड ने ऋण और अन्य स्रोतों से राशि लेकर एप्पल मंडी का निर्माण किया था। बंसल ने आरोप लगाया कि भाजपा ने अधिकारियों और अपने लोगों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से जनता के अरबों रुपए पानी में बहा दिए। विजय बंसल ने कहा कि अब तक मंडी निर्माण पर जो खर्च किया है उसकी आधी राशि भी एचएमटी ट्रैक्टर फैक्ट्री पर लगाते तो न केवल हजारों युवाओं को रोजगार मिलता बल्कि ट्रैक्टर निर्माण से प्रदेश सरकार को राजस्व प्राप्त होता। कालका शहर में भी मार्केटिंग बोर्ड की मंडी है वहां पर पर्याप्त जमीन है, वेयरहाउस का बड़ा गोदाम है । केवल थोड़ी सी राशि खर्च कर बाईपास से सीधी कनेक्टिविटी देकर कालका की मंडी को भी आधुनिक रूप दिया जा सकता था जिससे सरकार का पैसा बचता और कालका की मंडी भी चालू हो जाती। शेष बचा पैसा एचएमटी फैक्ट्री पर खर्च कर इसे दोबारा चला कर हजारों लोगों को रोजगार दिया जा सकता था।