For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

हिसार एयरपोर्ट का निर्माण सिविल एविएशन में बड़ा कदम : किरण चौधरी

09:32 AM Apr 16, 2025 IST
हिसार एयरपोर्ट का निर्माण सिविल एविएशन में बड़ा कदम   किरण चौधरी
भिवानी में मंगलवार को राज्यसभा सांसद किरण चौधरी पत्रकारों को संंबोधित करते हुए। -हप्र
Advertisement

भिवानी, 15 अप्रैल (हप्र)
राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हिसार में हवाई अड्डे के अनावरण से हरियाणा प्रदेश में नागरिक उड्यन के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास होगा। इस हवाई अड्डे के बनने से हरियाणा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश व दुनिया से जुड़ेगा। वही यमुनानगर में थर्मल प्लांट को लेकर भी किरण चौधरी ने इसे ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता वाला कदम बताया। यह बात उन्होंने भिवानी में अपने आवास पर पत्रकार वार्ता के दौरान कही।
पत्रकारों को संबोधित करते हुए किरण चौधरी ने कहा कि हाल ही में ताशकंद में आयोजित इंटर पार्लियामेंट यूनियन में उन्हें भाग लेने का अवसर मिला। दुनिया के 180 देश इस यूनियन के सदस्य हैं। इस दौरान उन्होंने भारत की तरफ से 6 पेपर पेश किए, जिसमें भारत की न्यूक्लियर पावर पॉलिसी पर देश का रूख दुनिया को बताना रहा।
उन्होंने कहा कि भारत की नीति के अनुसार भारत न्यूक्लियर वेपन यूज करने वाला पहला देश नहीं होगा। भारत की नीति वसुधैव कुटुंबकम की है। भारत विवादों के बीच मध्यस्थता कर समस्या का हल निकालने में विश्वास रखने वाला देश है। उन्होंने इस सम्मेलन के दौरान महिला सशक्तीकरण पर भी देश का रूख रखे जाने की बात कही। महिला स्वास्थ्य पर भी उन्होंने देश का रूख रखा। उन्होंने ताशकंद के इस अधिवेशन में भारत के रूख को लेकर बताया कि भारत एक सेक्युलर देश है, यहां कानून सुप्रीम है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों के चलते भारत का नाम विश्व पटल पर इज्जत से लिया जाता है।
किरण चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिसार में मुसलमानों के हितों को लेकर अपने बयान में जो बात कही है, उससे स्पष्ट होता है कि प्रधानमंत्री मुस्लिम समुदाय के हितों को लेकर कितने गंभीर है। हालही में वक्फ संशोधन विधेयक-2024 के तहत कुछ संशोधन किए गए, जिसके चलते अब मुस्लिम समुदाय के लोगों को वक्फ बोर्ड की संपत्ति का वास्तविक लाभ मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि नए संधोशन के सेक्शन- 40 के तहत अब मुस्लिम समुदाय के तहत पिछड़ा वर्ग, महिलाएं व बच्चों को विशेष अधिकार मिलेंगे तथा वक्फ बोर्ड की संपत्ति का प्रयोग इन वर्गों के हित में किया जा सकेगा। किरण चौधरी ने कहा कि मजबूत विपक्ष लोकतंत्र के लिए अच्छा होता है, परन्तु कांग्रेस के कुछ लोग ऐसा नहीं चाहते। उन्होंने एक बार फिर से श्रुति चौधरी की लोकसभा की टिकट कटवाने के लिए पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को जिम्मेदार ठहराया। राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने हिसार के कांग्रेस सांसद जयप्रकाश द्वारा हिसार एयरपोर्ट का नाम महाराजा अग्रसेन के नाम पर न किए जाने की बात का खंडन करते हुए कहा कि हिसार एयरपोर्ट पर एक टर्मिनल बनाकर प्रधानमंत्री के हाथों इसे चालू कर दिया गया है तथा दूसरे टर्मिनल की आधारशिला भी पीएम रखकर गए हैं तथा इस एयरपोर्ट का नाम महाराजा अग्रसेन के नाम से ही है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement