6 करोड़ से बनने वाले डिस्पोजल प्लांट का निर्माण शुरू
अम्बाला शहर, 10 जून (हप्र)
अंबाला शहर में लगभग 6 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले डिस्पोजल प्लांट का निर्माण कार्य मंगलवार को शुरू कर दिया गया। पूर्व मंत्री असीम गोयल के प्रतिनिधि एवं भाजपा विधानसभा संयोजक रितेश गोयल ने विधिवत रूप से इस कार्य का शुभारंभ किया।
निर्माण कार्य की शुरुआत के मौके पर वार्ड 16 के पार्षद हितेश जैन, वार्ड 19 के पार्षद राकेश सिंगला और भाजपा मंडल अध्यक्ष गुरविंदर मानकपुर भी मौजूद रहे। यह डिस्पोजल प्लांट मॉनसून से पहले शहर के लिए एक महत्वपूर्ण सौगात माना जा रहा है।
इस डिस्पोजल प्लांट के निर्माण से सेक्टर 9 और 10 सहित आसपास के बड़े क्षेत्रों में बारिश के दौरान जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी। स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री नायब सैनी और पूर्व मंत्री असीम गोयल का धन्यवाद करते हुए इसे एक बड़ी उपलब्धि बताया।
इस मौके पर दुर्गा नगर मंडल के महामंत्री संजीव गोयल, मुकेश एबट, रमिंदर गोयल, दीपक कपूर, आरपी शर्मा, अमरदीप सिंगला, हिमांशु कालड़ा, सूरज प्रकाश, धर्मपाल दहिया, गौरव घई व अन्य गणमान्य मौजूद रहे।