मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पानी की रक्षा के लिए संवैधानिक व कानूनी लड़ाई रहेगी जारी

07:46 AM May 14, 2025 IST

राजपुरा, 13 मई (निस)
राजपुरा से आम आदमी पार्टी विधायक नीना मित्तल नंगल डैम में चल रहे पानी बचाओ धरने में सहयोगियों के साथ बड़े काफिले में पहुंचीं । इस मौके पर धरने को संबोधित करते हुए विधायक नीना मित्तल ने कहा, पंजाब के पानी को बचाने के लिए भगवंत मान सरकार ने जो फैसला लिया है वह पूरी तरह से लोकहित में है । यह फैसला पंजाब के सुनहरी भविष्य की नींव रखने वाला है। नीना मित्तल ने कहा - भगवंत मान की अगुवाई में पंजाब सरकार पानी की बांटने के लिए निर्णायक कदम उठा रही है । उन्होंने बताया पिछले कई दशकों से पंजाब का पानी जबरदस्ती अन्य राज्यों की ओर भेजा जा रहा है जिसके साथ पंजाब की जमीन की उपजाऊ शक्ति काम हो रही है।
विधायक नीना मित्तल ने आम लोगों से कहा कि यह लड़ाई केवल सरकार की नहीं पंजाब के हर नागरिक की है। उनकी जिम्मेदारी बनती है कि वे अपने हकों के लिए आवाज बुलंद करें। उन्होंने कहा पंजाब सरकार किसी भी कीमत पर पंजाब के हिस्से का पानी किसी और को नहीं देगी, पानी की रक्षा के लिए संवैधानिक व कानूनी लड़ाई जारी रखी जाएगी। धरने में शामिल होते हुए आम आदमी पार्टी के अन्य नेताओं ने भी सरकार के इस फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि पंजाब के हक की एक बूंद पानी भी किसी को नहीं देंगे। इस मौके पर विधायक को लोगों को भरोसा दिलाया कि आम आदमी पार्टी की सरकार किसी भी दबाव के नीचे नहीं आएगी, वह पंजाब के हकों के राखी पूरी तरह करेगी। इस मौके पर जगदीप सिंह आलूना, सुमित बख्शी, यूथ प्रधान राजेश बावा, अमरिंदर मीरी, मान सिंह सरपंच, रिंकू, सरपंच जसवंत सिंह ,सरपंच जसविंदर सिंह जैलदार, लखविंदर सिंह लक्की, कुलदीप सिंह बनूड़, गुरशरण विर्क, अमन सैनी, तरुण शर्मा सहित अन्य ने नंगल डैम धरने में शिरकत की।

Advertisement

Advertisement