अधिकारों के साथ कर्तव्य भी बताता है संविधान : रेनू भाटिया
फरीदाबाद, 27 नवंबर (हप्र)
हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया कहा कि देश का संविधान हमें अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने के साथ ही अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का मार्ग प्रशस्त करता है। उन्होंने कहा कि संविधान का सम्मान ही देश का सम्मान है। रेनू भाटिया राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित होटल मैगपाई में लायर्स सोशल जस्टिस फोरम की ओर से देश में संविधान को अंगीकृत करते हुए 75 साल पूर्ण होने पर लायर्स सोशल जस्टिस फोरम के अध्यक्ष राजेश खटाना द्वारा आयोजित संविधान दिवस समारोह में बतौर मुख्यातिथि बोल रही थीं। सेमिनार के दीप प्रज्ज्वलन के साथ हमारा संविधान की सामाजिक न्याय में भूमिका एवं प्रेस की स्वतंत्रता थीम पर केंद्रित संविधान दिवस समारोह का विधिवत रूप से शुभारंभ हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया, मेट्रो की वाइस प्रेसिडेंट सना तारीक, हरियाणा के मीडिया कोर्डिनेटर मुकेश वशिष्ठ, वरिष्ठ समाजसेवी डाॅ. एमपी सिंह, हरियाणा सरकार के पूर्व सहायक एडवोकेट जनरल विकास वर्मा सुप्रीम कोर्ट, वरिष्ठ समाजसेवी अशोक जार्ज, प्रोफेसर रचना कसाना, जिला बार एसोसिएशन के सचिव पवन पाराशर, मुकेश राजपूत मौजूद थे।