संविधान देश का सर्वाधिक सम्मानजनक दस्तावेज : कार्तिकेय शर्मा
रेवाड़ी, 26 नवंबर (हप्र)
राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि हमारा संविधान देश का सबसे महत्वपूर्ण और सर्वाधिक सम्मानजनक दस्तावेज है। संविधान में ही हमें हमारे अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में जानकारी दी गई है। वे मंगलवार को जिला प्रशासन की ओर से इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर में देश में संविधान अंगीकृत की 75वीं वर्षगांठ पर हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान थीम के साथ आयोजित जिला स्तरीय संविधान दिवस समारोह का बतौर मुख्य अतिथि शुभारंभ करने उपरांत बोल रहे थे।
राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा सहित अन्य अतिथियों ने संविधान की उद्देशिका को प्रदर्शित करती हुई प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। मुख्यातिथि ने संविधान दिवस के तहत आयोजित प्रतियोगिताओं के प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित कर सम्मानित भी किया। समारोह में संविधान की रूपरेखा से अवगत कराती डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई गई।
समारोह में उपायुक्त अभिषेक मीणा, वाइस चांसलर प्रो. जेपी यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष वंदना पोपली, बीएमयू रोहतक के पूर्व वीसी प्रो. आरएस यादव, एसडीएम सुरेंद्र यादव, रजिस्ट्रार तेज सिंह, लीगल एक्सपर्ट एडवोकेट नरेश यादव, सीईओ विकास यादव सहित अन्य अधिकारी, गणमान्य, प्रोफेसर व विद्यार्थी मौजूद रहे।