देश की परिवर्तन यात्रा के पीछे संविधान : सीजेआई
नयी दिल्ली, 26 नवंबर (एजेंसी)
भारत के चीफ जस्टिस संजीव खन्ना ने मंगलवार को कहा कि भारत एक जीवंत लोकतंत्र और भू-राजनीतिक नेता के रूप में उभरा है तथा इस बदलाव में देश के संविधान ने उल्लेखनीय योगदान दिया है। भारत की यात्रा परिवर्तनकारी रही है। उन्होंने कहा कि भारत ने विभाजन और उसके बाद की भयावहता के बीच बड़े पैमाने पर निरक्षरता, गरीबी और संतुलन सुनिश्चित करने वाले मजबूत लोकतांत्रिक प्रणाली के अभाव से लेकर अब नेतृत्व करने वाला एवं आत्मविश्वास से भरा देश बनने तक का सफर तय किया है।
सीजेआई ने ‘सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन’ द्वारा आयोजित संविधान दिवस समारोह में कहा कि इस यात्रा पीछे भारत का संविधान है, जिसने यह परिवर्तन लाने में मदद की। यह आज जीवन जीने का एक तरीका है, जिसका पालन किया जाना चाहिए।
अटार्नी जनरल आर. वेंकटरमणि और बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। सीजेआई संबोधन में ‘बार’ के महत्व और योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा, मैं ऐसी न्यायपालिका की कल्पना नहीं कर सकता, जहां ‘बार’ के सदस्य इसका अभिन्न अंग न हों।