संविधान से मिला प्रत्येक को समानता से बढ़ने का अवसर : श्रुति चौधरी
भिवानी, 26 नवंबर (हप्र)
हरियाणा सरकार में सिंचाई एवं जल संसाधन तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि देश का संविधान हमें अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने के साथ ही अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का मार्ग प्रशस्त करता है। जो कि केंद्र व प्रदेश सरकार संविधान की उद्देशिका के अनुरूप आमजन को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करने में अपना दायित्व निभा रही हैं। कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी ने मंगलवार को चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय सभागार में जिला प्रशासन की ओर से देश में संविधान को अंगीकृत करने के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित संविधान दिवस समारोह में बतौर मुख्यातिथि यह बात कही। समारोह में भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ और बवानी खेड़ा के विधायक कपूर सिंह वाल्मीकि विशिष्ट अतिथि रहे। जबकि देवीलाल विश्वविद्यालय के पूर्व वाइस चांसलर प्रोफेसर विजय मुख्य वक्ता रहे। डीसी महावीर कौशिक ने अतिथिगण का स्वागत करते हुए समारोह की रूपरेखा से अवगत कराया। वहीं विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर प्रोफेसर दीप्ति धर्माणी ने अतिथि गण का शुक्रिया अदा किया। संविधान दिवस के मौके पर कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय के निर्माण को लेकर उन्होंने सांसद रहते हुए काफी प्रयास किए थे। जिसकी बदौलत आज यह विश्वविद्यालय अपने भव्य भवन के साथ खड़ा है, जहां पर प्रदेश के विद्यार्थी शिक्षा ग्रहण कर पा रहे हैं। विश्वविद्यालय के हॉस्टल निर्माण तथा रोजगार परक शिक्षा को लेकर भी नए कोर्स शुरू किए जाएंगे। वहीं सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने उन्होंने कहा कि भारत में पहली बार हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौ. बंसीलाल लिफ्ट इरीगेशन की व्यवस्था को लेकर आए थे, जिसके चलते असमतल रेतीले क्षेत्रों में भी पानी पहुंच पाया। उन्होंने कहा कि भाजपा के संकल्प पत्र में महिलाओं के लिए हर महीने 2100 रुपये दिए जाने की योजना पर मुख्यमंत्री कार्य कर रहे हैं। जल्द ही इस योजना को साकार रूप दिया जाएगा। इस मौके पर भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ व बवानीखेड़ा से भाजपा विधायक कपूर वाल्मीकि ने भी संविधान दिवस पर विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
इस दौरान एसडीएम महेश कुमार, अमर सिंह हालुवासियां, रामप्रताप शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष नंदराम धानिया, पूर्व चेयरमैन सुंदर अत्री, रविंद्र शर्मा बापोड़ा, ब्लॉक समिति चेयरमैन सीताराम शर्मा, परमजीत सिंह मड्डू, सुनील शास्त्री, मुकेश रहेजा, विनोद चावला व अन्य मौजूद रहे।