आज मनाया जाएगा संविधान दिवस : डीसी
फतेहाबाद (हप्र)
देशवासियों को संविधान के बारे में जागरूक करने के लिए 26 नवंबर का दिन भारतीय संविधान दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। संवैधानिक मूल्यों की जानकारी देश के हर नागरिक को हो, इसके लिए संविधान दिवस के अंतर्गत जिला के उपमंडल स्तर, ब्लॉक स्तर सहित जिला मुख्यालय पर 26 नवंबर को संविधान दिवस थीम के साथ जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उपायुक्त मनदीप कौर ने संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर संविधान दिवस के सफल आयोजन के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी को बेहतर समन्वय के साथ कार्य करते हुए कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन करवाना है। उन्होंने बताया कि 26 नवंबर को स्थानीय एमएम कॉलेज में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद सुभाष बराला मुख्यातिथि होंगे। उन्होंने बताया कि जागरूकता कार्यक्रम में शिक्षण संस्थानों में प्रश्नोत्तरी, पेंटिंग सहित अन्य गतिविधियों का आयोजन होगा और भारतीय संविधान की प्रस्तावना का मूल पाठ भी किया जाएगा। स्कूली बच्चों ने जागरूकता रैली निकालकर नागरिकों को संविधान द्वारा प्रदत्त मूल अधिकारों बारे जागरूक किया। बाद में स्कूली बच्चे लघु सचिवालय में जिला उपायुक्त मनदीप कौर से मिले। उपायुक्त मनदीप कौर ने बच्चों को संविधान बारे विस्तार से बताया। इस अवसर पर जिप सीईओ सुरेश कुमार, सीटीएम कैप्टन परमेश सिंह, डीडीपीओ अनूप सिंह, डीईओ संगीता बिश्रोई सहित विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्राचार्य आदि मौजूद रहे।