सीआरसीयू में मनाया संविधान दिवस, डिप्टी स्पीकर मिड्ढा रहे मुख्यातिथि
जींद, 26 नवंबर (हप्र)
विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि यह हमारा संविधान ही है, जो अलग-अलग धर्मों व जातियों की 140 करोड़ की आबादी को एक परिवार की तरह जोड़ता है। संविधान के तहत ही सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट सहित देश की सभी अदालतें, संसद, राज्यों के विधानमंडल, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री सहित हम सभी काम करते हैं।
डॉ मिड्ढा मंगलवार को चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में संविधान दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित संविधान दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने हमारा संविधान-हमारा स्वाभिमान पर लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया और संविधान दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में संविधान के महत्व पर आधारित डोक्यूमेंटरी भी दिखाई गई। इससे पहले चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के उपकुलपति डा. रणपाल सिंह ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि व अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह हमारे लिए गर्व का विषय है कि संविधान दिवस समारोह का आयोजन विश्वविद्यालय में किया गया है।