For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

कांस्टेबल का हुआ बीईओएस टेस्ट, एसआई की बिगड़ी तबीयत, फाइनल रिपोर्ट के लिए 52 दिन का समय दिया

10:07 AM Jul 05, 2023 IST
कांस्टेबल का हुआ बीईओएस टेस्ट  एसआई की बिगड़ी तबीयत  फाइनल रिपोर्ट के लिए 52 दिन का समय दिया
Advertisement

हिसार, 4 जुलाई (हप्र)
करीब तीन साल पहले हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में जींद के तत्कालीन डीएसपी कप्तान सिंह के गनमैन द्वारा कथित रूप से पिस्तौल से गोली मारकर अपनी पत्नी की हत्या करने के मामले में जांच कर रहे हिसार पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने मंगलवार को मामले की सुनवाई के दौरान अदालत में स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की और 45 दिन का समय मांगा। स्टेटस रिपोर्ट के तथ्यों को देखते हुए अदालत ने पुलिस को 52 दिन का समय दे दिया। साथ ही चेतावनी दी कि 25 अगस्त तक फाइनल जांच रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं की तो जिला न्यायालय की तरफ इस मामले को पुलिस महानिदेशक के संज्ञान में लाया जाएगा।
अदालत में जमा करवाई गई स्टेटस रिपोर्ट में पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया ने बताया कि अदालत से अनुमति लेने के बाद कांस्टेबल कुलदीप का गुजरात के गांधी नगर स्थित डायरेक्ट्रेट ऑफ फोरेंसिक साईंस में बीईओएस (ब्रैन इलेक्ट्रिकल ओस्किलेशन सिग्नेचर) टेस्ट करवाया गया लेकिन ईएसआई सतीश कुमार इस टेस्ट के लिए मेडिकली फिट नहीं थे, जिसके कारण उनका यह टेस्ट नहीं हो सका। कांस्टेबल कुलदीप की बीईओएस टेस्ट की रिपोर्ट अभी तक मिली नहीं है। अब नार्को टेस्ट के लिए 17 जुलाई से 21 जुलाई तक का समय दिया गया है जिसकी रिपोर्ट 15 अगस्त तक मिलने की संभावना है। इसलिए फाइनल जांच रिपोर्ट दाखिल करने के लिए 45 दिन अतिरिक्त चाहिए। इस पर अदालत ने फाइनल जांच रिपोर्ट दाखिल करने का अंतिम मौका देते हुए मामले की सुनवाई 25 अगस्त को करने का फैसला लिया है।

Advertisement
Advertisement
Tags :
Advertisement
Advertisement
×