70 हज़ार रुपये रिश्वत लेता हवलदार दबोचा
07:11 AM Jan 03, 2025 IST
बठिंडा, 2 जनवरी (निस)
विजिलेंस ब्यूरो ने कांस्टेबल कुलदीप सिंह को 70 हजार रुपये की रिश्वत मांगते और लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त पुलिसकर्मी के खिलाफ यह मामला बठिंडा जिले के गांव पथराला निवासी जगविंदर सिंह की शिकायत पर दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो से संपर्क किया और बताया कि उसका दोस्त एक मामले में बठिंडा जेल में बंद है और उक्त पुलिसकर्मी ने मामले में उसकी पत्नी का नाम शामिल करने की धमकी दी और 1,50,000 की मांग की थी लेकिन सौदा 70,000 रुपये में तय हुआ। विजिलेंस ने जाल बिछाया और शिकायतकर्ता से रिश्वत की रकम लेते हुए उक्त पुलिसकर्मी को रंगे हाथों पकड़ लिया।
Advertisement
Advertisement