मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सरकारी स्कूलों को बंद करने की साजिश : अध्यापक संघ

12:23 PM Jul 08, 2022 IST

नारायणगढ़, 7 जुलाई (निस)

Advertisement

हरियाणा अनुसूचित जाति राजकीय अध्यापक संघ के जिला प्रधान रविन्द्र नरवाल व जिला सचिव सुभाष चन्द ने प्रेस के नाम एक विज्ञप्ति जारी कर हरियाणा सरकार पर सरकारी स्कूलों व रोजगार को खत्म करने की साजिश करने का आरोप लगाया। जिला प्रधान ने कहा कि हरियाणा सरकार चिराग नामक योजना लेकर आई है जो सरकारी शिक्षा व स्कूलों को बंद करने की साजिश है। इस योजना के तहत कक्षा दूसरी से बारहवीं तक के बच्चे प्राइवेट स्कूलों में दाखिला ले सकेंगे व उनकी फीस सरकार भरेगी।

उन्होंने कहा कि यह योजना शिक्षा के निजीकरण की ओर एक अन्य बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष बच्चे सरकारी स्कूलों से नाम कटवा कर प्राइवेट स्कूलों में दाखिला लेंगे और सरकारी स्कूल कम छात्र संख्या के कारण बंद कर दिए जायेंगे। जब सरकारी स्कूल बंद हो जाएंगे तब प्राइवेट स्कूलों की लूट शुरू हो जाएगी और निर्धन परिवारों के बच्चे शिक्षा से वंचित हो जायेंगे।

Advertisement

Advertisement
Tags :
अध्यापकसरकारीसाजिशस्कूलों