ऊपरी इलाकों से संपर्क के लिए सुरंग बनाने पर विचार : सीएम
शिमला, 17 जून (एजेंसी)
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार शिमला के ऊपरी इलाकों से हर मौसम में संपर्क सुनिश्चित करने के लिए सुरंग बनाने पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि कोटखाई-हाटकोटी पर खड़ापत्थर के नीचे और डोडरा-क्वार को जोड़ने के लिए भी सुरंग बनाने के वास्ते सर्वेक्षण किया जाएगा। सुक्खू ने एक बयान में कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग 705 पर खड़ापत्थर के नीचे एक प्रस्तावित सुरंग शिमला से रोहड़ू की दूरी को लगभग 10 से 12 किलोमीटर कम कर देगी और शिमला के ऊपरी इलाके में हर मौसम में पहुंच सुनिश्चित करेगी। उन्होंने कहा कि एक बार जब यह सुरंग बनकर तैयार हो जाएगी, तब यह न केवल इस खूबसूरत क्षेत्र को हर मौसम में पहुंच प्रदान करने के लिए वरदान साबित होगी, बल्कि किसानों को अपनी उपज का विपणन करने में भी सुविधा प्रदान करेगी।