मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ऊपरी इलाकों से संपर्क के लिए सुरंग बनाने पर विचार : सीएम

12:36 PM Jun 18, 2023 IST

शिमला, 17 जून (एजेंसी)

Advertisement

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार शिमला के ऊपरी इलाकों से हर मौसम में संपर्क सुनिश्चित करने के लिए सुरंग बनाने पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि कोटखाई-हाटकोटी पर खड़ापत्थर के नीचे और डोडरा-क्वार को जोड़ने के लिए भी सुरंग बनाने के वास्ते सर्वेक्षण किया जाएगा। सुक्खू ने एक बयान में कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग 705 पर खड़ापत्थर के नीचे एक प्रस्तावित सुरंग शिमला से रोहड़ू की दूरी को लगभग 10 से 12 किलोमीटर कम कर देगी और शिमला के ऊपरी इलाके में हर मौसम में पहुंच सुनिश्चित करेगी। उन्होंने कहा कि एक बार जब यह सुरंग बनकर तैयार हो जाएगी, तब यह न केवल इस खूबसूरत क्षेत्र को हर मौसम में पहुंच प्रदान करने के लिए वरदान साबित होगी, बल्कि किसानों को अपनी उपज का विपणन करने में भी सुविधा प्रदान करेगी।

Advertisement
Advertisement