मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कांग्रेस, आप में बनेगी सहमति, भाजपा को देंगे मात : बंसल

07:09 AM Jan 15, 2024 IST

मनीमाजरा (चंडीगढ़), 14 जनवरी (हप्र)
चंडीगढ़ के नये मेयर चुनाव के लिए सरगर्मियां ज़ोरों पर है। कांग्रेस के उम्मीदवार इसके लिए नॉमिनेशन भी भर चुके हैं। ऐसे में पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन बंसल ने कहा कि जिस तरह से पिछले दो-तीन दिनों में दिल्ली में इंडिया अलायंस के तहत आपसी बातचीत चल रही है उससे समीकरण कांग्रेस व आप में सहमति के बन रहे हैं और इस सहमति के चलते ही भाजपा को इस बार मेयर के साथ-साथ लोकसभा में भी हार ही मिलेगी। गौरतलब है कि पिछली दो बार से कांग्रेस ने मेयर चुनाव में भाग नहीं लिया था, लेकिन इस बार भाजपा, कांग्रेस व आप तीनों ने अपने-अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं और आपसी सहमति बनते ही चुनावों से पहले कुछ नाम वापस लिए जाने की सम्भावना है। देर सायं चर्चा थी कांग्रेस प्रत्याशी अपना नाम वापस लेंगे मगर इसकी किसी ने पुष्टि नहीं की। पवन बंसल का कहना है कि पिछले 10 वर्षों में भाजपा ने अपने 60 सूत्रीय संकल्प पत्र के अनुसार कोई भी विकास कार्य नहीं किया है और उसका खमियाज़ा उन्हें भुगतना पड़ेगा। शहर की जनता सब जानती है और कांग्रेस के समय में किए हुए विकास कार्यों के बूते पर शहरवासी खुद ही फैसला लेंगे कि किसको चुनना चाहिए। पवन बंसल ने चंडीगढ़ से लोकसभा चुनाव लड़ने पर लगाई जा रही अटकलों को विराम देते हुए कहा कि यदि पार्टी हाई कमान उन्हें यह मौका देगी तो वह पूरी तरह से चंडीगढ़ संसदीय सीट पर लड़ने को तैयार है।

Advertisement

Advertisement