स्वास्थ्य महानिदेशक से वार्ता में मांगों पर बनी सहमति
पंचकूला, 9 सितंबर (हप्र)
बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी वर्ग की लंबित मांगो को लेकर मल्टी पर्पज हेल्थ एसोसिएशन का राज्य प्रतिनिधिमंडल आधिकारिक निमंत्रण पर महानिदेशक स्वास्थय सेवाएं हरियाणा और निदेशक (एनएचएम) के कार्यालय में अधिकारियों से मिला और कई विषयो पर विस्तृत चर्चा हुई ।
राज्य प्रधान रानी व महासचिव हरिनिवास ने जानकारी देते हुए बताया कि मीटिंग में एमपीएचडब्लयू को पक्के कर्मचारियों की तरह भत्ते दिया जाए, समाप्त किए पदों को पुर्न बहाल करने, प्रमोशन सूचियां जारी करने, खाली पदों नियमित भर्ती से भरने , मेवात एलाउंस प्रदान करने सहित अनेक मांगो पर सकारात्मक चर्चा हुई । रानी गहलोत ने बताया कि 13 सितम्बर को माननीय स्वास्थ्य मंत्री के साथ प्रस्तावित बैठक के बाद कुछ मांगो की अधिसूचना जारी हो सकती है।
उल्लेखनीय है कि बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन ने गत 27 अगस्त को स्वास्थ्य मंत्री आवास अम्बाला का रोष प्रदर्शन स्वास्थ्य मंत्री से हुई बैठक में ठोस आश्वासन के बाद कुछ समय के लिये टाल दिया गया था। बैठक में राज्य प्रधान एवं महासचिव के अतिरिक्त राज्य वरिष्ठ उप प्रधान मुकेश चौहान, राज्य संयुक्त सचिव जितेंद्र सांगवान, वरिष्ठ उप प्रधान श्रीमती पालकोर, उप प्रधान अजय कुमार, मोहन पलवल भी शामिल रहे।