74 वार्डाें पर सर्वसम्मति तय, एक वार्ड के लिए मतदान की संभावना
10:18 AM Dec 11, 2023 IST
झज्जर, 10 दिसंबर (हप्र)
झज्जर के महाराजा अग्रसैन एजुकेशन ट्रस्ट के चुनावों के लिए नामांकन के आखिरी दिन 76 फार्म भरे गए। केवल वार्ड 39 ही ऐसा वार्ड है जहां दो नामांकन भरे गए हैं। नामांकन प्रक्रिया के आखिरी दिन स्पष्ट हो गया कि 74 वार्डों में कॉलोजियम के सदस्यों का सर्वसम्मति से बनना लगभग तय है। वहीं, जिस वार्ड से दो नामांकन भरे गए हैं वहां से भी सर्वसम्मति का प्रयास किया जाएगा। अभी कॉलोजियम के सदस्यों के चयन के लिए ही 31 दिसंबर का दिन निर्धारित किया गया है।
ट्रस्ट के उप-प्रधान अमित सिंघल का कहना है कि साल 2017, 2020 में हुई चुनावी प्रक्रिया में सर्वसम्मति से ही चुनाव प्रक्रिया अमल में लाई गई है। इस बार भी प्रयास होगा कि चुनाव को भाईचारे व सौहार्दपूर्ण माहौल में ही सम्पन्न कराया जाए।
Advertisement
Advertisement