मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सर्विस स्टेशन, सब्जी और हरे चारे में पेयजल का इस्तेमाल करने पर कटेंगे कनेक्शन

08:28 AM May 05, 2025 IST

जींद, 4 मई (हप्र)
पेयजल को वाहन वाशिंग सर्विस स्टेशन, हरी सब्जी व हरा चारा लगाने में उपयोग किया, तो ऐसे उपभोक्ता के पेयजल कनेक्शन काटकर उनके खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
यह बात हर घर तक स्वच्छ व पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध करवाने की खातिर चलाए जा रहे जल संरक्षण अभियान की रिव्यू मीटिंग में जींद के उपमंडल अभियंता, कनिष्ठ अभियंता व जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन सदस्यों को संबोधित करते हुए कार्यकारी अभियंता एवं नोडल अधिकारी भानु प्रकाश शर्मा ने कही।
उन्होंने कहा कि जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में विभाग की टीम बनाकर लोगों की पेयजल से संबंधित समस्याओं को दूर किया जा रहा है। इसके तहत विभाग की टीम घर-घर जाकर पेयजल कनेक्शन की जांच कर रही है। ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में कुछ पेयजल उपभोक्ताओं द्वारा सर्विस स्टेशन के लिए पेयजल का उपयोग किया जा रहा है, जो गैर- कानूनी है। अगर कोई उपभोक्ता ऐसा करता पाया जाता है ,तो उसके खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा कुछ लोगों द्वारा सब्जी व हरे चारे के लिए भी पेयजल का गलत तरीके से उपयोग किया जाता है। अगर कोई भी उपभोक्ता पेयजल का उपयोग सब्जी उगाने व हरा चारा उगाने के लिए करता हुआ पाया जाता है, तो उसका पेयजल का कनेक्शन काटकर उसके खिलाफ भी सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि स्वच्छ पेयजल के लिए विभाग की टीम पाइप लाइन लीकेज व अस्वच्छ कनेक्शन को तुरंत ठीक कर रही है। इस मौके पर जिला सलाहकार रणधीर मताना ने कहा कि जिला जींद के सभी ब्लॉक में खंड समन्वयक, उपमंडल अभियंता, कनिष्ठ अभियंता, पम्प ऑपरेटर व ग्राम जल एवं सीवरेज समिति की टीम घर- घर जाकर पेयजल संरक्षण के बारे में जागरूक कर रही है। उपभोक्ता को साफ व स्वच्छ पानी मिले, इसके लिए उसे पानी की जाँच का प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि वह खुद पानी जांच कर सके। इसके साथ ही जिला में सभी जगह क्लोरीनयुक्त पेयजल की सप्लाई की जा रही है और गांव की हर गली से पानी के सैम्पल लेकर पेयजल में क्लोरीनेशन की जांच उपभोक्ता के सामने की जा रही है। ग्राम जल एवं सीवरेज समिति के साथ विभाग की टीम गांव में घर-घर जाकर खुले चल रहे पेयजल के कनेक्शन चेक कर रही है। अगर किसी उपभोक्ता द्वारा अपने पेयजल कनेक्शन पर टेप नहीं लगाई हुई तो टीम उसे नलों पर टेप लगाने के लिए और जरूरत के मुताबिक पेयजल का उपयोग करने के लिए जागरुक कर रही है, ताकि गांव व शहर के हर घर तक पानी पहुंच सके।

Advertisement

Advertisement