For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

प्रकृति से जुड़ें, आने वाली पीढ़ियों को बचाएं : आईपीएस हिब्बू

10:16 AM Jul 13, 2025 IST
प्रकृति से जुड़ें  आने वाली पीढ़ियों को बचाएं   आईपीएस हिब्बू
रोहतक में ‘सुनो नहरों की पुकार’ मिशन के सदस्यों से बातचीत करते एडिशनल डीजीपी रॉबिन हिब्बू। -हप्र
Advertisement

रोहतक, 12 जुलाई (हप्र)
दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर एवं एडिशनल डीजीपी रॉबिन हिब्बू (आईपीएस) ने कहा कि पहाड़, पेड़, पानी, जंगल और नदियां प्रकृति के अमूल्य उपहार हैं। अगर इन्हें नहीं बचाया गया तो आने वाली पीढ़ियों का भविष्य संकट में पड़ जाएगा। वे शुक्रवार देर सायं रोहतक में ‘सुनो नहरों की पुकार’ मिशन के सदस्यों से मिलने पहुंचे और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में उनके कार्यों की सराहना की।
आईपीएस रॉबिन हिब्बू राष्ट्रपति भवन में तैनात हैं और मूल रूप से अरुणाचल प्रदेश से हैं। जैसे ही उन्हें मिशन के कार्यों की जानकारी मिली, वे यहां पहुंचे और मिशन सदस्यों से मिले। मिशन के संस्थापक डॉ. जसमेर सिंह व संरक्षक दीपक छारा ने उन्हें मिशन की गतिविधियों से अवगत कराया, जबकि महासचिव मुकेश नानकवाल ने टीम का परिचय कराया। इस दौरान उन्हें हरियाणवी पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया। आईपीएस हिब्बू ने रोहतक की नहरों को ‘रोहतक की गंगा’ की संज्ञा दी और नागरिकों से इन जलधाराओं को स्वच्छ रखने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यदि जल शुद्ध रहेगा, तो जीवन भी सुखद होगा।
पर्यावरणीय संकट पर चिंता जताते हुए हिब्बू ने कहा कि पहाड़ों से निकलने वाली नदियां सिमट रही हैं, ग्लेशियर खत्म हो रहे हैं और जल संकट दिन-प्रतिदिन गहरा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रकृति के साथ चलिए, तभी प्रगति संभव है। उन्होंने मिशन की टीम को दिल्ली बुलाने की भी बात कही, ताकि इस प्रयास को और व्यापक स्तर पर फैलाया जा सके। इस अवसर पर डॉ. संतलाल, साहब सिंह, रणबीर मलिक, निर्मल पन्नू, डॉ. रविंद्र नांदल, प्रीत सिंह, सुभाष कादियान, पवन सिवाच, सतीश कुंडू, ईश्वर सांगवान सहित कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement