‘कांग्रेस की वोटों में इजाफा, भाजपा में रिकॉर्ड गिरावट’
गुरुग्राम/झज्जर, 13 जून (हप्र)
गुरुग्राम से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी रहे राज बब्बर व झज्जर में पूर्व स्पीकर डा. कादियान व विधायक भुक्कल ने लोकसभा चुनाव के आंकड़ों को बृहस्पतिवार को सांझा करते हुए कहा कि इस बार कांग्रेस का वोट प्रतिशत जबरदस्त तरीके से बढ़ा है और भाजपा के वोटों में रिकॉर्ड गिरावट आई है। इसलिए जो भाजपा लोकसभा चुनाव में हाफ रह गई है, वह विधानसभा चुनाव में पूरी तरह साफ हो जाएगी। झज्जर में मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व स्पीकर डा. रघुबीर सिंह कादयान और पूर्व मंत्री गीता भुक्कल ने कहा कि कांग्रेस को इस बार 36 बिरादरी का भरपूर समर्थन हासिल हुआ। जनता समझ चुकी है कि भाजपा के पास लोगों को जात-धर्म के नाम पर भड़काने और लड़वाने के अलावा कोई मुद्दा नहीं है। जनता बंटवारे की नहीं बल्कि भाईचारे की राजनीति को पसंद करती है। दोनों विधायकों ने हरियाणा की प्रत्येक लोकसभा का ब्योरा देते हुए कहा कि 2019 लोकसभा चुनाव के मुकाबले भाजपा का वोट 12 प्रतिशत घटा है जबकि कांग्रेस गठबंधन के वोटों में लगभग 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
कांग्रेस के वोटों में ज्यादा वृद्धि : संदीप सिंह
भिवानी (हप्र) : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य संदीप सिंह ने लोकसभा चुनाव के आंकड़ों को सामने रखते हुए विधानसभा चुनाव पर भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा है कि इस बार कांग्रेस का वोट प्रतिशत जबरदस्त तरीके से बढ़ा है और भाजपा के वोटों में रिकॉर्ड गिरावट आई है। संदीप सिंह ने कहा कि कांग्रेस को इस बार 36 बिरादरी का भरपूर समर्थन हासिल हुआ। जनता समझ चुकी है कि भाजपा के पास लोगों को जात-धर्म के नाम पर भड़काने और लड़वाने के अलावा कोई मुद्दा नहीं है। लेकिन जनता बंटवारे की नहीं बल्कि भाईचारे की राजनीति को पसंद करती है।