For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

कांग्रेस का घोषणापत्र है आम आदमी के हित में : सांगवान

11:20 AM Apr 08, 2024 IST
कांग्रेस का घोषणापत्र है आम आदमी के हित में   सांगवान
Advertisement

भिवानी, 7 अप्रैल (हप्र)
कांग्रेस नेता एवं पूर्व कस्टम अधिकारी सत्य प्रकाश सांगवान ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी घोषणा पत्र को आम आदमी के हित में बताया और कहा कि देश एवं प्रदेश के हर नागरिक 36 बिरादरी खासकर युवा, महिला, किसान, शिक्षक, व्यापारी, दलित एवं पिछड़े वर्ग के हितों के लिए जारी किया गया है जो एक आम आदमी के लिए अच्छा कदम है। उन्होंने जारी बयान में कहा कि कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणापत्र में रोजगार, सामाजिक न्याय के साथ-साथ लोकतांत्रिक मूल्यों की बात की है, पार्टी ने वादा किया है कि कृषि के क्षेत्र में कांग्रेस के बड़े वादों में से एक है, किसानों की कर्ज माफी का वादा और न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर गारंटी देने वाला कानून, न्यूनतम मजदूरी को कम से कम 400 रुपये रोजाना करने का वादा भी कांग्रेस के घोषणा पत्र में है। सामाजिक न्याय के क्षेत्र में पार्टी ने जातीय जनगणना करवाने, अनुसूचित जाति-जनजाति और पिछड़ों के आरक्षण की 50 प्रतिशत सीमा को खत्म करने की बात कही है। कुमारी सैलजा का कहना है कि कांग्रेस सरकार आने पर हर गरीब परिवार को हर साल एक लाख रुपये देने के लिए महालक्ष्मी योजना शुरू की जाएगी। यह राशि परिवार की सबसे बुजुर्ग महिला के बैंक खाते में डाली जाएगी। सरकारी परीक्षाओं के आवेदन शुल्क को समाप्त किया जाएगा, एजुकेशन लोन की राशि ब्याज सहित माफ की जाएगी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×