For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

शहर से देहात तक कांग्रेस की धमक : सुभाष चौधरी

12:01 PM May 26, 2024 IST
शहर से देहात तक कांग्रेस की धमक   सुभाष चौधरी
जगाधरी में मतदान का जायजा लेते पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस पार्टी के नेता सुभाष चौधरी साथियों के साथ। -निस
Advertisement

जगाधरी, 25 मई (निस)
पोलिंग बूथों के बाहर लगी वोटरों की भीड़ को सियासी दलों के नेता अपने-अपने हिसाब से ले रहे हैं। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री सुभाष चौधरी ने बताया कि उन्होंने पार्टी के विधानसभा जगाधरी इंचार्ज प्रमोद गर्ग के साथ लगभग सभी बूथों का दौरा किया है। शहरी इलाके बूथों से भी उन्हें फीड बैक ली है। यह भी पाॅजिटिव है। सुभाष ने बताया कि जनता में इस चुनाव को लेकर बहुत ज्यादा जोश देखने को मिला। हर किसी की जुबान पर कांग्रेस ही था।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाके में भी भाजपा के ज्यादातर स्टाल वीरान पड़े हुए थे, जबकि कांग्रेस व आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता गर्मी की परवाह किए बिना अपने काउंटरों पर सजग प्रहरी की तरह डटे हुए थे। उन्होंने कहा कि आज के पब्लिक के मूड को देखकर यह कहना कतई गलत नहीं होगा कि अंबाला लोकसभा क्षेत्र में उम्मीदवार वरुण मुलाना को सर्वाधिक लीड जगाधरी विधानसभा क्षेत्र से मिलेगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement