कांग्रेस के झूठे प्रचार की वजह से हुई हार : भव्य बिश्नोई
हिसार, 3 नवंबर (हप्र)
पूर्व विधायक एवं भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश प्रभारी भव्य बिश्नोई ने कहा कि केंद्र की तरह प्रदेश सरकार की जनहितैषी नीतियों पर प्रदेश की जनता ने मुहर लगाई है। रिकॉर्ड तीसरी बार राज्य में अगर भाजपा की सरकार बनी है तो इसके पीछे पार्टी की विकासपरक नीतियां हैं, जिनमें सभी वर्गों के हित सुरक्षित हैं। हालांकि आदमपुर में विपक्षी जरूर अपने झूठे प्रचार करने में कामयाब हो गए कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बन रही है। यही कारण रहा की कुछ मतों के अंतर से हम चुनाव हार गए।
वे रविवार को आदमपुर में धन्यवादी दौरे के दौरान लोगों से बाचतीत कर रहे थे। इस दौरान पूर्व सांसद कुलदीप बिश्नोई भी उनके साथ थे। उन्होंने चुनाव में साथ देने पर हलकावासियों का आभार जताया। भव्य ने कहा कि आदमपुर के साथ रिश्ता महज वोटों का नहीं है। भजनलाल परिवार को आदमपुर में विकास करवाने के लिए किसी पद की जरूरत नहीं है। हालांकि अगर अबकी बार जीत मिलती तो जरूर आदमपुर को राजनीतिक रूप से ताकत मिलती, परंतु ईश्वर को कुछ और मंजूर था। अब फिर से संघर्ष करेंगे और चौ. भजनलाल का दौर वापस लेकर आएंगे। उन्होंने कहा कि आदमपुर में विकास कार्यों को लेकर वे सदैव दृढ़ संकल्पबद्ध थे और आगे भी दुगुनी ऊर्जा के साथ वे आदमपुर में अधूरे विकास कार्यों को पूरा करवाएंगे। जो कार्य रह गए हैं, उनको प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाएंगे।
केन्द्र और राज्य में भाजपा की सरकार है, इसलिए विकास में कोई कमी नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि किसानों को डीएपी खाद की कमी आ रही है, इसको लेकर अधिकारियों से बातचीत हुई है। जल्द ही किसानों को पर्याप्त खाद उपलब्ध होगा।